Menu
blogid : 14972 postid : 586799

भद्रजनों के खेल में अंग्रेजों की अभद्रता..

yuva lekhak(AGE-16 SAAL)
yuva lekhak(AGE-16 SAAL)
  • 79 Posts
  • 132 Comments

क्रिकेट को ‘जेंटलमैनों’ का खेल यानी ‘भद्रजनों का खेल’
कहते लोग थकते नहीं हैं लेकिन जब क्रिकेट के
जन्मदाता देश के खिलाड़ी ही अभद्रता पर उतर आएं
तो भला दीगर देशों के खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर
की जाने वाली गाली-गलौज, कॉलर पकड़ने की घटना,
धक्का देने की घटनाएं और बल्ला लेकर मारने जैसी अभद्रता को किसी भी हालत में असभ्य
नहीं माना जाना चाहिए। रविवार को 5 अंग्रेज क्रिकेटर
ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज
को 3-0 से जीतने का जश्न जिस तरह से पेशाब करके मनाया,
उससे यह लगने लगा है कि वे किस हद तक नीचे गिर गए
हैं। FC खेल का मैदान किसी भी देश के खिलाड़ी के लिए एक तरह
से पूजा स्थल माना जाता है और क्रिकेट में दिलचस्पी रखने
वालों को यह मालूम ही होगा कि कई क्रिकेटर तो मैदान में
घुसते ही उसकी मिट्टी सिर पर लगाकर आराधना करते हैं
और अच्छे प्रदर्शन की दुआ मांगते हैं। कई बार जब क्रिकेटर
शतक लगा देता है तो आसमान की तरफ देखकर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता है और सचिन जैसे महान बल्लेबाज
तो अपने पिता को याद करते हैं। कई क्रिकेटर शतक लगाने या फिर चैम्पियन बनने के बाद
मैदान में बाकायदा लेटकर उस जमीन को चूमते हैं,
जिसकी मिट्टी ने उन्हें यह गौरव दिया है। इसीलिए
क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहकर उसका सम्मान
किया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इंग्लिश
क्रिकेटर हालिया कामयाबी से इतने मदमस्त हो गए हैं कि खेल की तमाम शालीनता को ताक में रखकर
इतनी गंदी हरकत करने पर तुल जाते हैं कि उनकी यह हरकत
पूरी दुनिया में सुर्खियां बन जाती हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर द्वारा नाइट क्लब में
जाकर शराब पीने के बाद जब बाउंसरों पर पेशाब करके
गंदी हरकत की थी, तब दुनिया के तमाम महान
क्रिकेटरों ने उन्हें नसीहतें देने में कंजूसी नहीं की थी।
ओवल के मैदान पर जो कुछ भी अंग्रेज टेस्ट टीम ने किया,
वह माफी योग्य नहीं है। क्रिकेट को चलाने वाली संस्था ऐसी टीम पर कोई अनुशासन की कार्रवाई
करेगी? क्रिकेट जैसे पवित्र मैदान को कलंकित करने
का अपराध स्पॉट फिक्सिंग, मैच फिक्सिंग से
बड़ा माना जाना चाहिए। दरअसल इंग्लैंड टीम ने एशेज सीरीज जीतने के जश्न पर
ड्रेसिंग रूम में जाकर शैंपेन की बोतलें खोली और पीने में
मस्त हो गए। बताते हैं कि पीने-पिलाने का यह दौर पांच घंटे
तक चला और टीम के पांच खिलाड़ी पिच पर पहुंचे जिनमें
स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और जेम्स एंडरसन
भी शामिल थे। उन्होंने पिच पर जाकर पेशाब करने की जो हरकत की है, उसने पूरी क्रिकेट
बिरादरी को लज्जित कर डाला है। भविष्य में यह अंग्रेज
क्रिकेटर और क्या-क्या कर सकते हैं, यह अनुमान
लगाना कठिन है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply